Monday, February 1, 2021

Schools Reopening 1 Feb: इन राज्यों में दोबारा खुलेंगे स्कूल, देखिए पूरी लिस्ट

 Schools Reopening 1 Feb: इन राज्यों में दोबारा खुलेंगे स्कूल, देखिए पूरी लिस्ट

Schools Reopening 1 Feb: कोरोना महामारी के कारण 10 महीने से बंद स्कूल-कॉलेज शरू किये जा रहे हैं। साथ ही सरकार की गुइडेलिने जारी हो गयी है|

Toppr Fellowship Program: Bringing personalised learning to every school  student | by Aditya Agrawal | Toppr Blog

सभी स्टेट के स्कूल-कॉलेज में में कोरोना वायरस गाइडलाइंस का पालन किया जाए ये हिदायत दी है सरकार ने | स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, हाथ धोना और फेस मास्क पहनना आदि शामिल हैं|इन सभी राज्यों में बच्चों को स्कूलों और कॉलेजों में जाने के लिए पेरेंट्स की लिखित अनुमति जरूरी होगी। जानते हैं किन राज्यों कौन-सी क्लासेस के लिए फिर से शुरू होंगे स्कूल|

Schools Reopening 1 Feb 2021 in this state

दिल्ली

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1 फरवरी से 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल फिर से खुलेंगे। ये बता दू 10वीं- 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए 18 जनवरी से स्कूल पहले से ही खुल चुके हैं। साथ ही कॉलेज भी खोले जा रहे है डिप्लोमा और डिग्री कोर्सेस भी ऑफलाइन क्लासेस शुरू होंगी।

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में 8वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स की क्लासेस 01 फरवरी से एक बार फिर शुरू होंगी। जो स्कूल राज्य के पहाड़ी क्षेत्र में हैं, सर्दियों की छुट्टियां चल रही हैं, कक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी।। इस दौरान स्कूल में कोरोना वायरस दिशानिर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा।

पंजाब

पंजाब में भी सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूल पहली-दूसरी और प्री-प्राइमरी क्‍लासेस के लिए 1 फरवरी से फिर से खोले जाएंगे। बता दें कि पंजाब में 10 महीने बाद क्लास 1 और 2 के बच्चों की पढ़ाई स्कूल में होगी. इस बारे में राज्य स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने जानकारी दी। इस दौरान स्कूल में कोरोना वायरस दिशानिर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा।

आंध्र प्रदेश

1 फरवरी 2021 से कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए आंध्र प्रदेश में ऑफलाइन पढ़ाई फिर से शुरू की जाएगी। इस दौरान स्कूल में कोरोना वायरस दिशानिर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा।

जम्मू और कश्मीर

1 फरवरी 2021 से कोराना संकट को कम करने के बाद, जम्मू में कक्षा 9 से 12 तक के लिए स्कूल खोले जाएंगे। इस बीच, गृह मंत्रालय ने स्कूल प्रबंधन को कोरोना वायरस दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा है।

गुजरात

1 फरवरी से स्कूलों में कक्षा 9 और 11 के लिए ऑफ़लाइन अध्ययन शुरू करने का फैसला किया है। इससे पहले, कक्षा 10 और 12 के लिए ऑफ़लाइन अध्ययन 11 जनवरी से शुरू हो चुके हैं।

बाकी विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

Reference

No comments:

Post a Comment

Study plan and tips to get high score in class 9 exam in english

 Study plan and tips to get high score in class 9 exam How to prepare for class 9  Class 9 Preparation: As soon as the student passes the 8t...