Sarkari Naukri: CAG Post Recruitment 2021 for 10,811 ऑडिटर और एकाउंटेंट पदों पर निकली भर्ती, स्नातक पास कर सकते हैं आवेदन, जानें विस्तार से
भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) ने लेखा परीक्षक और लेखाकार के उपरोक्त दस हजार पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। जो भी इच्छुक candidate अंतिम तिथि से पहले online apply कर सकते है |इन पदों के लिए आवेदन 21 जनवरी 2021 से 19 फरवरी 2021 के बिच कर सकते है | आवेदन करने के लिए आपको इस की ऑफिसियल वेबसाइट – cag.gov.in पर जाना होगा। इन पदों पर सेलेक्शन कैग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. जो कैंडिडेट परीक्षा पास कर लेंगे वही सेलेक्ट होंगे.
Sarkari Naukri: CAG Post Recruitment 2021 process
पदों का संख्या- 10,811
लेखा परीक्षक के लिए- 6409 पद
लेखाकार के लिए- 4402 पद
योग्यता
कैंडिडेट्स किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने चाहिए। इसके अलावा उन्हें स्थानीय भाषा का भी ज्ञान होना जरूरी है।
सैलरी
ऑडिटर- 29200 से 92300 रुपये
अकाउंटेंट- 29200 से 92300 रुपये
आयु सीमा
उम्र 18 से लेकर 27 साल के बीच होनी चाहिए| हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के आधार पर आयु सीमा में छूट मिलेगी।
कैसे करें आवेदन –
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी cag.gov.in पर.
- Click Employee Corner
3. यहां ओपनिंग तलाशें और उस पर क्लिक करें
4. Fill form and upload document, and submit
बाकी विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
Reference
No comments:
Post a Comment