Friday, January 15, 2021

JEE Mains 2021: Amazon India Launches Amazon Academy App For IIT-JEE Candidates

 JEE Mains 2021: IIT-JEE की तैयारी के लिए होगी लाइव क्लास, Amazon India ने लॉन्च किया Amazon Academy Ape

IIT-JEE स्टूडेंट के लिए ऐमज़ॉन एप लांच, Amazon इंडिया भारत में अपने नए एजुकेशन प्रोग्राम (Education Program) के तहत यह एप लॉन्च करने जा रहा है. इसके लिए 100 स्टूडेंट्स को हर साल स्कॉलरशिप (Scholarship) देगा है.
इस एप्लीकेशन के साथ ही अमेजन ने एजुकेशन बिजनेस में इनवेस्टमेंट की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। अमेजन अब IIT-JEE के छात्रों के लिए ऐमज़ॉन एप लॉन्च करने जा रहा है. इसके साथ ही अमेजन इंडिया छात्रों के लिए ऑनलाइन तैयारी के लिए (Online Classes, Study Material, Live Descriptive class और Maths, Physics और Chemistry के लिए स्पेशल सेशन भी करवाएगा.शुरुआत में फ्री ऑफर होगी कोचिंग, यह ऐप फिलहाल मुख्य रूप से इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करवाएगा।
बेंगलुरु में होगा हेड ऑफिस
अमेजन इंडिया बताया, भारत में अपने प्लान्स को लागू करने के लिए 1 बिलियन डॉलर (7,000 करोड़ रुपए से अधिक) का निवेश करेंगे. साथ ही बताया कि यह एक  साझा प्रयास होगा भारत और अमेरिका का|
छात्रों को मिलेगा स्कॉलरशिप
यह भारत के टॉप एंट्रेंस एग्जाम IIT-JEE की तैयारी करने में छात्रों की मदद करने के लिए बनाया गया है. यूनिसेफ के अनुसार, देश में 1.5 मिलियन से अधिक स्कूल और 250 मिलियन बच्चे हैं. साथ ही अमेजन इसके लिए 100 छात्रों को हर साल स्कॉलरशिप देने का भी फैसला लिया है.
2021 में साल में  4 बार होगी परीक्षा
इस बार जेईई मेंस (JEE MAINS) साल में चार बार आयोजित की जाएगी।
NTA Exam Date :First Phase 23 to  26 फरवरी 2021| पहली बार JEE MAINS की परीक्षा अंग्रेजी के साथ हिंदी समेत 13 भारतीय भाषाओं में भी होगी। इनमें असमिया, उड़िया, तेलुगु, तमिल और उर्दू शामिल हैं।
परीक्षा में अटेम्प्ट्स बदलाव किया गया है
अब पहली परीक्षा फरवरी (23 से 26 के बीच), दूसरी मार्च, तीसरी अप्रैल और चौथी मई में होगी। वहीं, ऑब्जेक्टिव सवालों से इस बार नेगेटिव मार्किंग हटा ली गई है।


 

 

No comments:

Post a Comment

Study plan and tips to get high score in class 9 exam in english

 Study plan and tips to get high score in class 9 exam How to prepare for class 9  Class 9 Preparation: As soon as the student passes the 8t...