सरकारी नौकरी:भारतीय डाक विभाग, दिल्ली ने 233 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, Last Date 26 Feb 2021
Sarkari Naukri: Indian Post Office, दिल्ली ने 233 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 26 फरवरी आवेदन की आखिरी तारीख| दिल्ली में नौकरी करने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है। डाक विभाग ने (GDS, BPM, ABPM) के सैकड़ों पदों पर भर्ती निकाली है। इस रिक्ति के तहत योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 26 फरवरी 2021 तक official website www.appost.in के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| खास बात यह है कि इन पदों पर चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं होगी।
Number of Posts- 233
Important Date: Start Date 27/01/21 and Last Date 26/02/21
वर्ग के आधार पर वैकेंसी
सामान्य वर्ग- 99 पद
EWS वर्ग- 17 पद
OBC वर्ग- 62 पद
PWD-A वर्ग- 02 पद
PWD-B वर्ग- 02 पद
PWD-C वर्ग- 01 पद
PWD-DE वर्ग- 01 पद
SC वर्ग- 37 पद
ST वर्ग- 12 पद
योग्यता
इस रिक्ति के तहत आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी विषयों के साथ 10 वीं पास होना चाहिए।
Salary
आवेदन शुल्क
Gen/OBC/EWS/Male Candidate के लिए – 100 रुपये
SC/ST और Female Candidate के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है.
आयु सीमा
कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल के बीच होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में नियमनुसार छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
Sarkari Naukri: Indian Post Office: कैंडिडेट्स का सिलेक्शन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई गई मेरिट के मुताबिक होगा। हायर क्वालिफिकेशन वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन नहीं किया जाएगा। ग्रामीण डाक सेवक की इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक पद भरे जाएंगे।
Steps to Apply
Registration Form for New Candidate
Payment
Apply Online
यह भी पढ़ें-
Reference
No comments:
Post a Comment