Saturday, January 16, 2021

IGNOU: Re-registration date extended for January 2021 session, students can apply till January 31

 IGNOU: जनवरी 2021 सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, स्टूडेंट्स 31 जनवरी तक करें सकते है आवेदन

 IGNOU: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University, IGNOU)

IGNOU ने एकेडमिक सेशन जनवरी 2021 के लिए री-रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की लास्ट डेट बढ़ा दी है। अब स्टूडेंट्स जनवरी सेशन के लिए 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए स्टूडेंट्स को भारत सरकार के समर्थ पोर्टल (Samarth’ platform) पर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस कम्पलीट करनी होगी।   साथ ही खुद को रजिस्टर करने के लिए इग्नू-समर्थ की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.samarth.edu.in पर जा सकते हैं।

 री- रजिस्ट्रेशन के लिए इस तरह से करे ऑनलाइन आवेदन 

  1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ignou.samarth.edu.in या ignou.ac.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर रि registration link पर क्लिक करें।
  3. निर्देश पढ़ें और  “Proceed for re-registration” लिंक पर क्लिक करें
  4. पहली बार रजिस्ट्रेशन  कर रहे तो “New registration” लिंक पर क्लिक करें।
  5.  एक्सिस्टिंग यूजर रजिस्ट्रेशन नंबर/ नामांकन संख्या समेत विवरण का उपयोग कर प्रवेश पोर्टल लॉगिन करें।
  6. अब प्रोगाम या पाठ्यक्रम का चयन कर जन्म तिथि दर्ज करें।
  7. इसके बाद फीस का भुगतान कर लें और इसकी प्रिंट आउट लें।

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर आएगा मैसेज

प्रवेश की पुष्टि होने पर, पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक संदेश भेजा जाएगा। इसके अलावा, छात्र जनवरी सत्र से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक पोर्टल ignou.ac.in पर जा सकते हैं।


IGNOU Re-registration fill करने के लिए यहां क्लिक करें।
IGNOU Student Portal पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

No comments:

Post a Comment

Study plan and tips to get high score in class 9 exam in english

 Study plan and tips to get high score in class 9 exam How to prepare for class 9  Class 9 Preparation: As soon as the student passes the 8t...