Friday, January 15, 2021

JEE Main 2021: The registration process for the first session examination will end tomorrow, between 23 to 26 February, the exam will be in two shifts.

 JEE Main 2021: पहले सत्र की परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया कल समाप्त हो जाएगी, 23 से 26 फरवरी के बीच परीक्षा दो शिफ्ट में होगी।

 


केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बुधवार को जेईई (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) मुख्य 2021 परीक्षा की तारीखों का ऐलान बुधवार को कर दिया। शिक्षा मंत्री ने बताया कि देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 23 फरवरी से 26 फरवरी तक होगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष जेईई मेन परीक्षा साल में चार बार आयोजित की जाएगी। पहले यह इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। फरवरी के बाद बाद दूसरा सत्र मार्च, तीसरा अप्रैल और चौथा मई में होगा। 


जेईई मुख्य के पहले सत्र के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया  शनिवार 16 जनवरी को समाप्त हो जाएगी। ऐसी स्थिति में, वे उम्मीदवार जो अभी तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे कल तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं साइट के माध्यम से jeemain.nta.nic.in और     ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है। 

इस साल परीक्षा 4 सत्रों में आयोजित की जाएगी 

Registration last Date

16 Jan 2021

Online Fees Paid

17 Jan 2021

First Phase Exam

23 to 26 February

Second, third and fourth

March, April and May 2021

JEE Advance

3 July

 अंग्रेजी- हिंदी समेत 13 भारतीय भाषाओं में होगा एग्जाम

पहली बार परीक्षा अंग्रेजी के साथ हिंदी समेत 13 भारतीय भाषाओं में भी होगी। इनमें असमिया, उड़िया, तेलुगु, तमिल और उर्दू शामिल हैं।  एडमिट कार्ड फरवरी के दूसरे हफ्ते में जारी किए जाएंगे।

Exam in Two Shift

First Shift: Morning 9am to 12 Pm

Second Shift Noon 3pm to 6Pm

 ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब न्यू रजिस्ट्रेशन की लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • अब फॉर्म भरकर फोटो अपलोड करें।
  • अंत में फीस जमा कर सबमिट करें।

  •  




 

 

 

No comments:

Post a Comment

Study plan and tips to get high score in class 9 exam in english

 Study plan and tips to get high score in class 9 exam How to prepare for class 9  Class 9 Preparation: As soon as the student passes the 8t...