Goverment Job: MPPEB ने नोटिफिकेशन जारी किया असिस्टेंट नर्स मिडवाइफ ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट के लिए, 12वीं पास कैंडिडेट्स 23 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने असिस्टेंट नर्स मिडवाइफ ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट (ANMTST) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर 9 से 23 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 220 भर्ती की जाएगी।
Job Summary
Notification | MP VYAPAM Recruitment 2021 Notification OUT, Apply Online for 220 ANMTST Posts @ peb.mp.gov.in from Tomorrow |
Notification Date | Jan 8, 2021 |
Last Date of Submission | Jan 23, 2021 |
City | Bhopal |
State | Madhya Pradesh |
Country | India |
Organization | Madhya Pradesh Professional Examination Board |
Education Qual | Senior Secondary, Other Qualifications |
Functional | Administration, Medical , Other Funtional Area |
योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र की 17 से 30 साल तय की गई है। साथ ही रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को तय नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
- अनरिजर्व या मध्यप्रदेश के बाहर के कैंडिडेट्स- 460 रुपए
- राज्य के रिजर्व कैंडिडेट्स- 260 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा 15 और 16 फरवरी को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
No comments:
Post a Comment