Tuesday, January 26, 2021

DRDO Apprentice Recruitment 2021: Vacancy has been filled for the 62 Apprentice posts in DRDO, apply on drdo.gov.in

 

DRDO Apprentice Recruitment 2021 : डीआरडीओ में 62 अपरेंटिस पदों पर निकली है वैकेंसीdrdo.gov.in पर ऐसे करें आवेदन

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन, चांदीपुर बालासोर ने 62 ट्रेनी (apprentice) पदों पर भरने के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रति किए हैं। यह भर्ती डीआरडीओ के प्रूफ एंड एक्सपेरीमेंटल संस्थान (PXE) के लिए हैं। अगर आप भी केंद्र सरकार की इस नौकरी के लिए आवेदन करने के इच्छुक हों तो बताए गए प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर दें| DRDO Apprentice Recruitment 2021 की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in के जरिए एप्लीकेशन फॉर्म भरकर उसे डाउनलोड कर लें। इच्छुक अभ्यर्थी अपने कागजात पीडीएफ फॉर्मेट में ई मेल के जरिए director@pxe.drdo.in पर भेज सकते हैं। DRDO के विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता भी भिन्न है। ऐसे में एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

View Blog: Content WritingDigital Marketing Marketing Graphic Design

महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन आरंभ होने की तारीख – 24 जनवरी 2021
आवेदन करने की अंतिम तारीख – 27 फरवरी 2021
वैकेंसी विवरण 
टेक्निशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस – 39 पद
टेक्नीशियन (आईटीआई) अपरेंटिस – 23 पद

कौन कर सकता है अप्लाई –Notification

कैसे होगा सेलेक्शन –

पीएक्सई का सेलेक्शन बोर्ड एप्लीकेशंस को चेक करने के बाद कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट करेगा. कैंडिडेट्स का सेलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा. अगर टाई होता है तो लोअर क्वालीफाइंग एग्जाम के नंबर कंसीडर किए जाएंगे. चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट भी देना होगा.

ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Danik Bhaskar

 

No comments:

Post a Comment

Study plan and tips to get high score in class 9 exam in english

 Study plan and tips to get high score in class 9 exam How to prepare for class 9  Class 9 Preparation: As soon as the student passes the 8t...