Saturday, January 16, 2021

NIOS realease Admit Card For class 10th, 12th Board Examination at nios.ac.in, From 22 January To 15 February, check steps to download

 NIOS Board 2021: 10 वीं -12 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होगये है, परीक्षा 22 जनवरी से 15 फरवरी तक होगी, साइट पर से डाउनलोड कर सकते है "nios.ac.in", एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें स्टेप्स 

 


NIOS class 10 12 Exam 2021 admit card: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) की कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा जनवरी-फरवरी 2021 में होने जा रही है। दोनों कक्षाओं के लिए पहले प्रैक्टिकल और फिर थ्योरी की परीक्षाएं ली जाएंगी। इन परीक्षाओं के लिए डेटशीट की घोषणा पहले ही कर दी गई थी। अपनी ऑफिशियल वेबसाइट nios.ac.in पर जनवरी-फरवरी 2021 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। थ्‍योरी और प्रैक्टिकल दोनों पेपर्स के लिए अलग एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • ऐसे डाउनलोड करें NIOS Admit Card 2021:
  • सबसे पहले एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट - nios.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए NIOS Admit Card 2021 लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा।
  • अपने लॉग इन से लॉग इन करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

थ्योरी और प्रैक्टिकल एग्जाम उन्हीं रीजनल सेंटर में होंगे जहां परीक्षार्थी ने एडमिशन के दौरान रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे।  नोटिस के मुताबिक 6 सप्ताह में नतीजे जारी किए जाएंगे। 


NIOS 10th 12th admit card download करने के लिए यहां क्लिक करें।
NIOS 10th 12th Date Sheet 2021 देखने के लिए यहां क्लिक करें।
NIOS Student Portal पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

Download Instrustions for Practical and Theory Exams during Covid-19

 

 

No comments:

Post a Comment

Study plan and tips to get high score in class 9 exam in english

 Study plan and tips to get high score in class 9 exam How to prepare for class 9  Class 9 Preparation: As soon as the student passes the 8t...