IBPS RRB प्रीलिम्स 2020:IBPS ने ऑफिसर स्केल- I भर्ती परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी किया, 30 जनवरी तक एक्टिव रहेगा लिंक
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने ऑफिसर स्केल- I के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित प्रीलिम्स परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है। IBPS RRB ऑफिसर स्केल- I 2020 परीक्षा में शामिल हुए थे, कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in के जरिए चेक कर सकते हैं। इससे पहले IBPS ने परीक्षा का रिजल्ट 11 जनवरी को जारी किया था।
31 दिसंबर को हुई थी परीक्षा
परीक्षा का स्कोर कार्ड चेक करने का लिंक 30 जनवरी 2021 तक ऐक्टिव रहेगा। ऐसे में प्रीलिम्स परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स 30 जनवरी के पहले स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/ डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी। ऑफिसर स्केल- I भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 31 दिसंबर, 2020 को आयोजित की गई थी। जबकि लिपिक या कार्यालय सहायक पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 02- 04 जनवरी, 2021 को आयोजित की गई।
30 जनवरी को होगा मेन एग्जाम
ऑफिसर स्केल- I प्रीलिम्स परीक्षा में क्वालीफाई हुए कैंडिडेट्स 30 जनवरी, 2021 को आयोजित होने वाले मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इसी हफ्ते जारी किए जा सकते हैं। मुख्य परीक्षा का कट-ऑफ स्कोर हासिल करने वाले कैंडिडेट्स ही इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे। कैंडिडेट्स का फाइनल सिलेक्शन मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के मिले नंबरों के आधार पर होगा।
No comments:
Post a Comment