Sunday, January 31, 2021

Sarkari Naukri: CAG released a notification for 10,811 posts of auditor and accountant, apply till 19 February

 

Sarkari Naukri: CAG Post Recruitment 2021 for 10,811 ऑडिटर और एकाउंटेंट पदों पर निकली भर्ती, स्नातक पास कर सकते हैं आवेदन, जानें विस्तार से

भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) ने लेखा परीक्षक और लेखाकार के उपरोक्त दस हजार पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। जो भी इच्छुक candidate अंतिम तिथि से पहले online apply कर सकते है |इन पदों के लिए आवेदन 21 जनवरी 2021 से 19 फरवरी 2021 के बिच कर सकते है | आवेदन करने के लिए आपको इस की ऑफिसियल वेबसाइट – cag.gov.in पर जाना होगा। इन पदों पर सेलेक्शन कैग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. जो कैंडिडेट परीक्षा पास कर लेंगे वही सेलेक्ट होंगे.

Sarkari Naukri: CAG Post Recruitment 2021 process

पदों का संख्या- 10,811

लेखा परीक्षक के लिए- 6409 पद
लेखाकार के लिए- 4402 पद

योग्यता

कैंडिडेट्स किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने चाहिए। इसके अलावा उन्हें स्थानीय भाषा का भी ज्ञान होना जरूरी है।

सैलरी

ऑडिटर- 29200 से 92300 रुपये
अकाउंटेंट- 29200 से 92300 रुपये

आयु सीमा

उम्र 18 से लेकर 27 साल के बीच होनी चाहिए| हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के आधार पर आयु सीमा में छूट मिलेगी।

इस Direct Link से करें आवेदन

कैसे करें आवेदन –

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी cag.gov.in पर.
  2. Click Employee Corner

3. यहां ओपनिंग तलाशें और उस पर क्लिक करें

4. Fill form and upload document, and submit

बाकी विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

Reference

RRB WCR Sarkari Naukri 2021: Apply for the recruitment of 561 Trade Apprentice posts, last date 27 February

 

RRB WCR Sarkari Naukri 2021: रेलवे में 561 पदों पर नौकरी का मौका, मेरिट लिस्ट से चयन, 10वीं पास करें आवेदन

RRB WCR Recruitment 2021: वेस्ट सेंट्रल रेलवे द्वारा ट्रेड अप्रेंटिस के पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. यह नोटिफिकेशन29 Jan 2021 को ऑफिसियल वेबसाइट mponline.gov.in पर जारी हो गया है| इस नोटिफिकेशन के तहत कुल 561 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी| रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए ऑफिशियल पोर्टल RRB WCR.indianrailways.gov.in के जरिए 27 फरवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

यहा आवदेन कर सकते है Click

RRB WCR Sarkari Naukri 2021 Process: पदों की संख्या – 561 पद

पदसंख्या
इलेक्ट्रीशियन160
वेल्डर गैस एंड इलेक्ट्रानिक्स30
मशीनिस्ट05
फिटर140
वायरमैन15
पेंटर10
कारपेंटर15
गार्डनर02
फ्लोरिस्ट एंड लैंडस्केपिंग02
पम्प ऑपरेटर कम मशीन20
हॉर्टीकल्चर असिस्टेंट05
टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस50
स्टेनोग्राफर हिंदी07
स्टेनोग्राफर इंग्लिश05

योग्यताएं: 10th pass

जरूरी तारीखें-

Start Date : 20 Jan and Last Date: 27 Feb 2021

आयु सीमा

कैंडिडेट्स की उम्र 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क विवरण

सामान्य/ ओबीसी के लिए :रु. 170/-
SC/ ST/ PWD/ महिला उम्मीदवारों के लिए :रु. 70/-

Important Links Area

विस्तृत विज्ञापन लिंकडाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंकअप्लाई करें
आधिकारिक वेबसाइट लिंकयहाँ क्लिक करें

बाकी विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

Reference

Sarkari Naukri RCDF Recruitment 2021: 503 Post apply for various vacancy recruitment. Deadline 26 February 2021

 

Sarkari Naukri RCDF Recruitment 2021: 503 विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करें। 26 फरवरी तक जारी रहेगी एप्लीकेशन प्रोसेस

RCDF Recruitment 2021: राजस्थान कोऑपरेटिव डेरी फेडरेशन (RCDF), जयपुर ने जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के लिए विभिन्न कुल 503 रिक्तियां प्रकशित की हैं। योग्य कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ऑफिशियल वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in के जरिए| इन पदों के लिए आवेदन 29 जनवरी से शुरू हो चुके हैं,जो 26 फरवरी जारी रहेंगे। इस RCDF Recruitment 2021 से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे number of Posts, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन की विधि इत्यादि निम्नांकित है।

Information of Sarkari Naukri RCDF Recruitment 2021 in Hindi:

Department Name: RCDF Limited, Jaipur.
Recruitment Board Name: Rajasthan Cooperative Recruitment Board (RAJCRB).
Job Type: Rajasthan Government Job.
Date of application: 29 January 2021 to 26 February 2021.
सिलेक्शन प्रोसेस: Online.
Official Website: www.rajcrb.rajasthan.gov.in
Job Location: Jaipur, Rajasthan.

एप्लीकेशन फीस: Gen: 1200Rs, Reserve Category : Rs 600

पदों की संख्या: 503 Posts

पदसंख्या
महाप्रबंधक04
उप प्रबंधक27
सहायक प्रबंधक96
सहायक खाता अधिकारी- II01
सहायक डेयरी केमिस्ट10
बॉयलर ऑपरेटर:31
जूनियर इंजीनियर (सिविल)01
लैब असिस्टेंट46
डेयरी तकनीशियन31
इलेक्ट्रीशियन23
जूनियर एकाउंटेंट / पर्चेज / स्टोर सुपरवाइजर48
प्लांट संचालक – II77
लाइवस्टॉक सुपरवाइजर – II07
रेफ्रिजरेशन ऑपरेटर20
फिटर15
वेल्डर06
हेल्पर / डेयरी वर्कर27
डेयरी सुपरवाइजर III13
विलेज एक्सटेंशन वर्कर / डेयरी सुपरवाइजर20

Important Links Area

विस्तृत विज्ञापन लिंकडाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंकअप्लाई करें
आधिकारिक वेबसाइट लिंकविजिट करें

बाकी विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

Reference

Friday, January 29, 2021

MPPEB MP Police Constable Recruitment 2021: Application date extended, candidates can apply till 6 Feb.

 

MPPEB:एमपी पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 6 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं कैंडिडेट्स

MPPEB MP Police Constable Recruitment 2021 लागू मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड ने कांस्टेबल के 4000 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब candidate 6 फरवरी तक ऑफिशियल वेबसाइट mponline.gov.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन शुल्क के भुगतान के बाद आवेदन फॉर्म में संशोधन की 9 फरवरी 2021 तक कर सकते हैं| इस के लिए बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है|इस की लिखित परीक्षा 6 मार्च से होगी|

MP Police Constable Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तिथियाँ

  1. कांस्टेबल विज्ञापन – दिनांक 25 नवंबर, 2020
  2. एमपी पुलिस कांस्टेबल ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि – 16 जनवरी, 2021
  3. एमपी पुलिस कांस्टेबल ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि – 06 फरवरी, 2021
  4. आवेदन सुधार अंतिम तिथि – 9 फरवरी 2021
  5. एमपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड तिथि: फरवरी 2021
  6. एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा तिथि – 06 मार्च, 2021

शैक्षिक योग्यताएं

कांस्टेबल जीडी के लिए:
1. सामान्य, एससी, ओबीसी के लिए – 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास
2. प्रदेश के एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए – 8वीं या समकक्ष परीक्षा पास

रेडियो कांस्टेबल के लिए

12वीं पास एवं इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिक, मैकेनिक रेडियो, टीवी, इंस्ट्र्यूमेंट मैकेनिक, मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर, सूचना एवं संचार तकनीक, सूचना प्रौद्योगिकी व तकनीशियन पावर इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड्स में से किसी एक में आईटीआई परीक्षा पास होना जरूरी है.

आयु सीमा

  1. जनरल – 18 से 33 साल
  2. रिजर्व कैटेगरी की महिलाएं, ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स – 5 साल की छूट

वेतनमान – 5200- 20200 + ग्रेड पे 1900

इस Direct Link से करें आवेदन

Existing User

New User

Edit Registration Form

ऑफिशियल नोटिस के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें-

Reference

 

Study plan and tips to get high score in class 9 exam in english

 Study plan and tips to get high score in class 9 exam How to prepare for class 9  Class 9 Preparation: As soon as the student passes the 8t...